श्री मेहदेले विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
पन्ना 12 जनवरी 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री आशुतोष सिंह मेहदेले निवासी सफरबाग पुलिस लाईन के सामने पन्ना को सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पीएचई एवं जेल विभाग द्वारा अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। वह मंत्री सुश्री मेहदेले की अनुपस्थिति में समस्त शासकीय बैठकों में विधायक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे।
समाचार क्रमांक 108-108
समाचार क्रमांक 108-108
Comments
Post a Comment