पन्ना 12 जनवरी 18/स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिन 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर जिलेभर की शालाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय कार्यक्रम आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन शासन द्वारा निर्धारित पल-प्रतिपल कार्यक्रम के अनुरूप प्रातः 9.45 बजे से 10.45 बजे के मध्य सम्पन्न हुआ। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आकाशवाणी के माध्यम से सीधे प्रसारण के अनुरूप जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सबसे पहले राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। स्वामी विवेकानन्द ने 11 सितंबर 1983 को अमेरिया के शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में भाषण दिया था। यह वर्ष उनके भाषण की 125वीं वर्षगांठ है। इस अवसर पर उनके
द्वारा दिए गए भाषण के अंश का हिन्दी में प्रसारण रेडियो के माध्यम से सुना गया। तत्पश्चात् मध्यप्रदेश गान एवं मुख्यमंत्री जी के संदेश का प्रसारण भोपाल से हुआ। मुख्यमंत्री जी ने अपने संदेश में सभी बेटे-बेटियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने का संदेश दिया। जिसके बाद सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकिशोर पाण्डेय द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम में मंच का संचालन डाॅ. विपिन वर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने सूर्य नमस्कार की सभी 12 मुद्राओं की क्रियाविधि एवं उनसे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पडने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, श्री सतानन्द गौतम, श्री आशुतोष मेहदेले, श्री जय प्रकाश चतुर्वेदी, ब्रम्हकुमारी संस्था से सीता बहन, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड के.के. नारौलिया, एसडीएम पन्ना जे.एस. बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पत्रकारबन्धु एवं बडी संख्या में स्कूली बच्चों सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
समाचार क्रमांक 105-105
Comments
Post a Comment