वन परिक्षेत्र अजयगढ़ के झिन्ना में अनुभूति कार्यक्रम सम्पन्न

पन्ना 12 जनवरी 18/वन एवं वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित करने व जागरूक समाज ही प्रकति एवं जैव विविधता संरक्षण के मार्ग को प्रशस्त कर सकता है। जिसके लिये स्कूली विद्यार्थियों की इस संकल्प की पूर्ति में अहम भूमिका होती है। साथ ही स्कूली विद्यार्थियों को ईकोपर्यटन संदेश का प्रभावशाली संवाहक माना गया है। इसी अवधारणा पर विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम की परिकल्पना की है। वनमण्डल उत्तर पन्ना के परिक्षेत्र अजयगढ़ के अंतर्गत झिन्ना में विगत 10 एवं 11 जनवरी को अनुभूति शिविरों का आयोजन किया गया। वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं उनके प्रति जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से अनुभूति कार्यक्रम संपन्न हुआ। अनुभूति कार्यक्रम में मास्टर टेªनर अम्बिका प्रसाद खरे, अजय बाजपेई द्वारा स्कूली बच्चों को वन भ्रमण कराया गया एवं वन भ्रमण के दौरान पक्षी दर्शन, जंगल कैसे जीता है, मध्य प्रदेश के जलीय पक्षी, मध्य प्रदेश के वन्यपक्षी एवं वटर फलाई आफ मध्य प्रदेश तथा पक्षी दर्शन, जड़ी बूटी औषधी पौधों संबंधी जानकारी दी साथ ही विद्यार्थियों को वन भ्रमण कराकर वन एवं वन्य जीवों, पेड़ों आदि के बारे में भी बताया गया।


  अनुभूति कार्यक्रम में एम.के. गोले उप वनमण्डलाधिकारी पन्ना उपस्थित हुये व उनके द्वारा विद्यार्थियों को जीवन क्या है, जंगली जीवों का पर्यावरण संतुलन में महत्व के बारे में व वन्यप्राणी के रहवास, खानपान के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत दी गई एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डाॅक्टरों द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। अनुभूति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मैकूलाल अहिरवार जनपद सदस्य अजयगढ़ एवं विनय द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अजयगढ़ उपस्थित रहे एवं बच्चों को वन एवं वन्यप्राणी की सुरक्षा के बारे में बताया एवं बच्चों को पुरूस्कार वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन वन परिक्षेत्राधिकारी धरमपुर बी.के. विश्वकर्मा ने किया, कार्यक्रम में जयकरण तिवारी परिक्षेत्र सहायक अजयगढ़, देवेन्द्र खरे परिक्षेत्र सहायक देवराभापतपुर व बल्देव विश्वकर्मा परिक्षेत्र सहायक कुंवरपुर एवं परिक्षेत्र अजयगढ़ के वन कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 107-107

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति