परिवहन अधिकारी द्वारा स्कूली वाहनों का चैकिंग अभियान जारी



पन्ना 12 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी पन्ना श्री संजीव शुक्ला द्वारा स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। शैक्षणिक संस्थाओं के नाम से पंजीकृत तथा अनुबंधित स्कूल बसों के अलावा स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले मेजिक, आटो, टेम्पो आदि की चैकिंग के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी मानको का पालन न पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी ने सभी स्कूली वाहनों के मालिकों को आगामी 2 दिन के अन्दर सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का किसी भी स्तर पर पालन नही पाए जाने पर संबंधित कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
समाचार क्रमांक 111-111

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित