तालाब जीर्णोद्धार में अनियमितता करने वालों से वसूली के निर्देश

पन्ना 12 जनवरी 18/गत दिवस जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायतों में तालाब जीर्णोद्धार के कार्यो का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा ग्राम पंचायत बराछ, देवरी एवं बरबसपुरा में स्वीकृत तालाब जीर्णोद्धार के कार्यो में वास्तविक कार्य से अधिक व्यय एवं मूल्यांकन किया जाना पाया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित सभी व्यक्तियों से पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 92 के तहत वसूली की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। यह वसूली उपयंत्री श्री रजनीश जैन, पूर्व में पदस्थ जनपद पन्ना के उपयंत्री श्री आशीष बिहारी मिश्रा (वर्तमान में जिला टीकमगढ में पदस्थ), बराछ के सरपंच श्री प्रीतम सिंह, पूर्व सचिव श्री अनन्त अवस्थी, बरबसपुरा सरपंच श्रीमती गोपी बाई, पूर्व सचिव व वर्तमान रोजगार सहायक श्रीमती विनीता सिंह, देवरी सरपंच श्री परम आदिवासी एवं सचिव श्री घनश्याम कुशवाहा से की जाएगी।
समाचार क्रमांक 109-109

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति