स्वीप के अन्तर्गत शालाओं में मतदान थीम पर होंगी चित्रकला/निबंध प्रतियोगिताएं
पन्ना 18 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा है कि स्वीप के अन्तर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय शालाओं में चित्रकला/निबंध प्रतियोगिता थीम मतदान पर 22 सितंबर 2018 तक कराई जाए। प्रत्येक संस्था से चयनित प्रत्येक समूह के 3 विजेता के नाम एवं चयनित चित्रकला/निबंध विकासखण्ड नोडल बीआरसीसी विभाग संबंधित विकासखण्ड में 23 सितंबर 2018 तक जमा करें। बीआरसी स्तर की समिति प्रत्येक समूह (मा. हायर सेकेण्डरी/ काॅलेज में चित्रकला/निबंध) स 03 विजेताओं के नाम का चयन कर जिला स्तर के नोडल जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय में जमा करेंगे। जिला स्तर की समिति प्रत्येक समूह में 03 विजेताओं के चयन करेंगे। सभी संस्थाओं के समन्वय हेतु श्री शिवगोपाल सिंह प्राचार्य शा. उमावि. हरदी नोडल अधिकारी रहेंगे।
समाचार क्रमांक 238-2926
समाचार क्रमांक 238-2926
Comments
Post a Comment