
पन्ना 18 सितंबर 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई जिला पन्ना द्वारा 30 अगस्त 2018 के माध्यम से प्रतिवेदित किया गया है कि नायब तहसीलदार कल्दा द्वारा 18 अगस्त 2018 को भ्रमण के दौरान जैतुपुरा में आराजी नम्बर 416/2 के आसपास उत्खनन गड्ढों के समीप एलएनटी मशीन माॅडल नम्बर जेड एक्स 2108 एलसीएच-1 मशीन नम्बर ईसीई 002080 खडी पाई गयी। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा बताए जाने पर पंचनामा तैयार किया गया तथ मशीन की जप्ती बनाकर मौके पर उपस्थित नागेन्द्र सिंह परमार पिता इन्द्रवीर सिंह परमार निवासी करहिया तहसील गुनौर जिला पन्ना को सुपुर्दगी में दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा पंचनामा जप्तीनामा, सुपुर्दनामा व खसरा नकल संलग्न कर आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय कलेक्टर जिला पन्ना में प्रतिवेदन पेश किया गया है।
कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई जिला पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार जप्तशुदा एलएनटी मशीन के राजसात की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिस किसी को दावा/आपत्ति या वाहन मालिक होने संबंधी प्रमाण प्रस्तुत करना हो तो वह 30 दिवस के अन्दर न्यायालयीन समय पर उपस्थित होकर अपना आवेदन/दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। बाद म्याद प्राप्त आवेदन/दावा/आपत्तियों पर कोई चिवार नही किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 236-2924
Comments
Post a Comment