मंदिरों में मरम्मत एवं निर्माण कार्य मूल रूप में होना चाहिए-कलेक्टर श्री किशोर जी मंदिर समिति की स्वीकृति के उपरांत ही कार्य कराये जाएं-कलेक्टर

पन्ना 18 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में श्री जुगल किशोर जी मंदिर समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर में जो भी विकास या मरम्मत सम्बंधी कार्य कराये जाये उनकी स्वीकृति एवं अनुमोदन पहले समिति से लिया जाये। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण एजेंसी इस बात का ध्यान रखे कि जो निर्माण और मरम्मत का कार्य किया जाये व मंदिर के मूल रूप में ही रहना चाहिये। पूर्व के निर्माण में जो सामग्री उपयोग में लाई गयी थी वही सामग्री उपयोग की जाये। जिससे कही पर भी भिन्नता न दिखाई दंे।
    बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी कार्य कराया जाये परीक्षण कराया जाये इसके उपरांत ही कार्य किया जाये। सभी निर्माण एवं विकास कार्य ग्रामीण यंत्रिकी सेवा व लोक निर्माण विभाग की देख रेख में कराये जायेगे। कार्यो की माप पुस्तिका का संधारण ग्रामीण यंात्रिकी सेवा पन्ना द्वारा किया जायेगा। मजदूरी सम्बंधी पंजी का संधारण एवं सत्यापन समिति के माध्यम से करा कर  मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक रूप से किया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर में स्थापित हो रहे तडित चालक में तांबे के तार के स्थान पर तांबे की पट्टी लगायी जाये । कलेक्टर द्वार संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाकर तार के स्थान पर तंाबे की पट्टी लगाने के निर्देश दिये।
 
       बैठक श्री जुगल किशोर मंदिर की दीवार निर्माण के लिए 3.99 लाख रूपये के प्रस्ताव कों सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया । इसके अलावा मंदिर के मुख्य गुम्बद की पुताई के बाद पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया गया । इसके लिए 6.58 लाख रूपये की राशी स्वीकृत की गयी थी। गुम्बद मे चूना गच्ची से कार्य करा कर मूल रूप दिया गया । मंदिर में 3. 99 लाख रूपये की लागत से दूसरा कार्य कराया जाने है जिसमें तीन तरफ मंदिर की दीवार में चूना गच्ची का प्लास्टर नया प्लास्टर किया जाना है। इसके अलावा मुख्य गुम्बद के चारो ओर छोटे गुम्बदों  में लग टुकडी निकाल कर चूना गच्ची का कार्य किया जना है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर की खाली जगह पर दुकाने बनाई जाये। मंदिर में ध्वनि विस्तार यंत्र स्थापित किया जाये।

    कलेक्टर श्री खत्री ने कहा कि मंदिर सुधार एवं विकास के कार्य निरंतर चलते रहेगे। इन्हे कराने के लिए समय समय पर सुझाव दिये जाये। मगर जो भी कार्य कराये जाये उनमें इस बात का ध्यान रखा जाये कि मंदिर के मूल रूप में किसी प्रकार का बदलाओं न आये । सुझाव देते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि किसी भी तरह की धार्मिक और सास्कृतिक परम्पराओं  का उल्लंधन न हों । सम्पन्ना हुयी इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना श्री बी बी पाण्डे,ग्रामीण यंत्रिकी सेवा के बी.डी. कोरी एवं अन्य  मंदिर समिति के सदस्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री बाबू लाल यादव, पत्रकार श्री जगदीश नामदेव, श्री गिरीश शर्मा उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 240-2928

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति