मतदाता सूची से हटाये जायेंगे स्थायी वारंटियों के नाम
मतदाता सूची से
हटाये जायेंगे स्थायी वारंटियों के नाम
पन्ना 02 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन
पदाधिकारी मध्यप्रदेष भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देषों के अनुसार स्थायी वारंटियों
के नाम स्वविवेक से कार्यवाही करते हुये मतदाता सूची से हटाये जाने हैं। इस संबंध
में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा पूर्व में पत्र प्रेषित कर
06 माह या उससे अधिक अवधि
के गैर-जमानती वारंटियों की थानावार सूची भेजकर कार्यवाही करने के निर्देष समस्त
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को दिये गये थे। जिस संबंध में तहसीलदार
गुन्नौर द्वारा 07 एवं तहसीलदार
अजयगढ़ द्वारा 08 स्थायी वारंटी
की कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। शेष तहसीलदारों से जानकारी
अप्राप्त है। उन्होंने शेष सभी तहसीलदारों से यह जानकारी निर्धारित प्रारूप में
अविलंब भेजने के निर्देष दिये हैं।
Comments
Post a Comment