तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित जूते-चप्पल में नहीं कोई रसायन


तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित जूते-चप्पल में नहीं कोई रसायन


पन्ना 02 सितंबर 18/ वनमण्डलाधिकारी उत्तर सामान्य वनमण्डल ने बताया कि उत्तर वनमण्डल में कुल 28530 तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते-चप्पलों का वितरण मध्यप्रदेष राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल के माध्यम से किया गया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते-चप्पलों का वितरण करने के पूर्व प्री डिलीवरी टेस्टिंग एवं पोस्ट डिलीवरी टेस्टिंग कराई गई है। सामग्री का भली-भांति परीक्षण देष के प्रतिष्ठित सीएसआईआरके केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान चेन्नई के माध्यम से कराया गया है। परीक्षण की दोनों जटिल प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद पूर्ण रूप से संतुष्ट होने पर संग्राहकों को जूते-चप्पल वितरित किये गये थे। किन्तु कुछ लोगों द्वारा यह भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है कि इन जूते-चप्पलों में त्वचा कैंसर उत्पन्न करने वाले रसायन हैं। उन्होंने सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि सामग्री वितरित करने के पूर्व सभी मानकों का परखा गया है, किसी भी तरह की अफवाहों से प्रभावित न हों और बिना किसी भय के जूते-चप्पल का उपयोग करें।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति