उल्टी दस्त से प्रभावित ग्राम जमुनियां पहुंचे सीएमएचओ डॉ. तिवारी
उल्टी दस्त से प्रभावित ग्राम जमुनियां पहुंचे सीएमएचओ डॉ. तिवारी

सीमएचओ डॉ. तिवारी द्वारा जानकारी लेने
पर ग्रामवासियां ने बताया कि ग्राम के एक विशेष क्षेत्र के लोग जो प्रभावित हुए है
उनके द्वारा ग्राम में स्थित कुंए के पानी का उपयोग के पश्चात यह स्थिति निर्मित
हुई है। जिसके बाद उस कुंए के पानी का सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजने के निर्देश
दिये गये हैं तथा जांच रिपोर्ट आने तक कुंए के पानी का पीने हेतु इस्तेमाल न करने
की सलाह दी गई है। साथ ही चिकित्सीय दल
द्वारा ग्राम के प्रभावित क्षेत्र के लगभग 100 घरों में मेट्रोजिल टेबलेट, क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस पैकेट उपलब्ध करा दिये गये है। जल शुद्धिकरण हेतु कुंए में ब्लीचिंग
पाउडर का घोल पुनः डलवाया गया है। सीमएचओ द्वारा ए.एन.एम. एवं आशा को निर्देशित
किया गया कि प्रतिदिन की स्थिति से अवगत करावें। साथ ही उन्होंने कलेक्टर पन्ना
द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत समस्त क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकताओं एवं आशा
कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि जिले के किसी भी ग्राम में यदि उल्टी
दस्त, मलेरिया एवं अन्य मौसमी
बीमारी का संक्रमण होने की सूचना मिलती है तो तत्काल विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर
सूचना देवें, ताकि समय से प्रभावित को
स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराकर स्थिति को नियंत्रण में किया जा सके।
Comments
Post a Comment