उल्टी दस्त से प्रभावित ग्राम जमुनियां पहुंचे सीएमएचओ डॉ. तिवारी


उल्टी दस्त से प्रभावित ग्राम जमुनियां पहुंचे सीएमएचओ डॉ. तिवारी


पन्ना 02 सितंबर 18/ ग्राम जमुनियां, बरहा में लोगों के उल्टी दस्त से पीड़ित होने की सूचना मिलने पर डॉ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिनांक 02 सितम्बर 2018 को ग्राम जमुनियां, बरहा में स्वयं उपस्थित होकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान इस ग्राम में कुल 12 मरीजों के उल्टी दस्त से प्रभावित होने की जानकारी मिली। जिनमें से 5 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर एवं 2 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज में ईलाज के लिए रेफर किया गया था।  वहां उनका ईलाज किया जा रहा है एवं एक 70 वर्षीय वृद्ध की ईलाज उपरांत सीएचसी गुनौर में मृत्यु हो गई है। शेष सभी उल्टी दस्त से पीड़ित वर्तमान में स्वस्थ्य है एवं चिकित्सीय दल की ड्यूटी लगाकर उनके उपचार हेतु निरंतर ग्राम में निगरानी की जा रही है।  

          सीमएचओ डॉ. तिवारी द्वारा जानकारी लेने पर ग्रामवासियां ने बताया कि ग्राम के एक विशेष क्षेत्र के लोग जो प्रभावित हुए है उनके द्वारा ग्राम में स्थित कुंए के पानी का उपयोग के पश्चात यह स्थिति निर्मित हुई है। जिसके बाद उस कुंए के पानी का सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजने के निर्देश दिये गये हैं तथा जांच रिपोर्ट आने तक कुंए के पानी का पीने हेतु इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है। साथ ही  चिकित्सीय दल द्वारा ग्राम के प्रभावित क्षेत्र के लगभग 100 घरों में मेट्रोजिल टेबलेट, क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस पैकेट उपलब्ध करा दिये गये है। जल शुद्धिकरण हेतु कुंए में ब्लीचिंग पाउडर का घोल पुनः डलवाया गया है। सीमएचओ द्वारा ए.एन.एम. एवं आशा को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन की स्थिति से अवगत करावें। साथ ही उन्होंने कलेक्टर पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत समस्त क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि जिले के किसी भी ग्राम में यदि उल्टी दस्त, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारी का संक्रमण होने की सूचना मिलती है तो तत्काल विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर सूचना देवें, ताकि समय से प्रभावित को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराकर स्थिति को नियंत्रण में किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति