प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपना प्रतिनिधि करें नियुक्त

पन्ना 25 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के लिए भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड बेंगलुरू द्वारा निर्मित नवीन एम-3 माडल की ईव्हीएम पन्ना जिले को प्रदाय की गयी हैं, जिनका भण्डारण पूर्व से निर्धारित शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में किया गया है। आयोग के निर्देशों के अनुसार कम्पनी के इंजीनियरों द्वारा प्रथम स्तरीय जांच (एफ.एल.सी.) दिनांक 02 अगस्त 2018 से शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 29 जून 2018 को सम्पन्न राजनैतिक दलों की बैठक एवं कार्यालयीन पत्र द्वारा सूचना प्रदाय कर अनुरोध किया गया था कि एफएलसी के दौरान आपके दल से कोई प्रतिनिधि उपस्थित रहकर एफएलसी का कार्य देख सकता है जिसके लिए प्रतिनिधि का नाम, पिता का नाम, पता मोबाईल नम्बर एवं दो फोटोग्राफ अधिकृत संबंधी पत्र के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर देवें।

    उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से पुनः अनुरोध किया है कि 30 जुलाई 2018 तक प्रतिनिधि का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाईल नम्बर एवं दो फोटोग्राफ अधिकृत संबंधी पत्र के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करते हुए दिनांक 01 अगस्त 2018 को प्रवेश पत्र कर लेवें।
समाचार क्रमांक 320-2254

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति