एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

पन्ना 25 जुलाई 18/पन्ना प्रवास के दौरान प्रभारी अधिकारी लोकशिक्षण श्री मुकेश शर्मा के दिए गए मार्गदर्शन अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में शासकीय उमावि. पन्ना में कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों के लिए संचालित ब्रिजकोर्स हेतु 25 जुलाई 2018 को जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय माॅनीटरिंग दलों का एक दिवसीय सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिले के चयनित प्राचार्य, बीईओ तथा अकादमिक माॅनीटरिंग कोर ग्रुप के सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन किया। ज्ञानपुंज दल के समस्त सदस्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अकादमिक ग्रुप ने भी प्रशिक्षण में अपनी सक्रिय सहभागिता दी। कार्यशाला में राज्य स्तर से ब्रिजकोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त श्री सुनील केशरी शा. हाईस्कूल बडागांव एवं सतत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करने वाले कुशल मास्टर ट्रेनर श्री सुशील कुमार खरे शिक्षक ने प्रशिक्षक की भूमिका निभायी और ब्रिजकोर्स के सम्पूर्ण दर्शन तथा ब्रिजकोर्स की माॅनीटरिंग एवं राज्य स्तर से प्राप्त माॅनीटरिंग प्रपत्रों पर विस्तृत चर्चा की।

    प्रशिक्षण सह कार्यशाला में आर.पी. शुक्ल सहायक संचालक शिक्षा पन्ना, आर.के. रैकवार बीईओ अजयगढ़, श्रीमती साधना अवस्थी बीईओ पन्ना, लखन सिंह प्राचार्य कन्या हाईस्कूल शाहनगर, विजय सिंह प्राचार्य पडेरी, शिवगोपाल सिंह प्राचार्य हरदी, श्यामबिहारी गर्ग प्राचार्य माॅडल स्कूल अजयगढ़, सुश्री मीना मिश्रा पाठ्येत्तर गतिविधि नोडल अधिकारी, सुरेश त्रिपाठी व्याख्याता शा. उत्कृष्ट पन्ना, सहायक जिला परियोजना समन्वयक आरएमएसए श्रीमती भारती श्रीवास्तव, सत्र 2017-18 में डीईओ श्री कुशवाह के कुशल नेतृत्व में जिन्हांेने अपनी अकादमिक माॅनीटरिंग के दौरान विद्यालयों के शैक्षिक सुधार हेतु यथोचित प्रयास किए। जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2017-18 में जिले का सम्मान पूर्ण उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा। ऐसे ज्ञानपुंज दल के सदस्य पुष्पराज सिंह, जयकरण पटेल, देवेश दुबे ने प्रशिक्षण में अपनी सक्रिय सहभागिता दी। इस प्रशिक्षण में जीतेन्द्र कुमार यादव अध्यापक शा. हाईस्कूल जसवंतपुरा ने भी हिस्सा लिया। उत्कृष्ट प्राचार्य डाॅ. राजकिशोर पाण्डेय ने कार्यशाला की सराहनीय व्यवस्था दी और अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
समाचार क्रमांक 328-2262


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति