तेंदुआ का षिकारी गिरफ्तार

पन्ना 25 जुलाई 18/उत्तर वन मंडल पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज मे तंेदुआ के षिकारी को गिरफ्तार करने में वन विभाग को सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र विश्रामगंज अंतर्गत बीट सरकोहा मे तेंदुआ के षिकार होने की जानकारी वन विभाग को लगी। जिसे पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना एवं वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के वन अमले ने तह तक पहुॅचने की कोषिष की दो दिनों की तलाष के बाद बीट सरकोहा के जंगल मे सेमरा गाॅव के पास रानीपुर हार मे एक तीन मीटर गहरे गड्ढे मे हड्डियाॅ देखने को मिली। वन्यप्राणी चिकित्सक संजीव गुप्ता ने पहुॅचकर बताया की यह हड्डियाॅ तेंदुआ की हैं। जिसका षिकार लगभग एक से दो माह के बीच हुआ है। श्री गुप्ता द्वारा बताया गया की तेंदुआ का मांस एवं चमड़ा गल गया है, हड्डियों की जप्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा करवाई गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा घटना की विस्तृत रिर्पोट अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। घटना एक से दो माह की हो जाने के बाद अज्ञात आरोपियों का पता लगाने का कार्य वन विभाग को एक चुनौती के रूप मे मिला।

     वन मंडल अधिकारी उत्तर पन्ना नरेष सिंह यादव एवं उपवन मंडल अधिकारी नरेद्र सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल के नेतृत्व मे राजकुमार तिवारी, भागीलाल पटेल, कुलदीप तिवारी, प्रिंस सूत्रकार, विनोद मौर्य, संजीव मिश्रा, आलोक उपाध्याय की टीम गठित की गई। पाॅच दिवस के अंदर तेंदुआ केे अज्ञात षिकार के प्रकरण को ज्ञात कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देष दिये गये और प्रत्येक दिन की गई कार्यवाही को शाम तक रिर्पोट करने को कहा गया। टीम द्वारा सिमरा, जनकपुर, पुरूषोत्तमपुर, रानीपुर, कल्याणपुर मे सादे डेªस मे वनरक्षक एवं कुछ व्यक्तियों को छोड़ा गया और षिकारी व्यक्तियों के संबंध मे जानकारी जुटाई गई। मुखबिर द्वारा जानकारी दी गई की कल्याणपुर के करन सिंह द्वारा खेत मे बिजली के खंभे से तार खींचकर तेंदुआ का षिकार किया गया। करन सिंह को पकड़ने के लिये टीम द्वारा रणनीती बनाई गई। करन सिंह अपने खेत पर था, जैसे ही करन सिंह ने भागने का प्रयास किया, लेकिन बरसात मे पानी की वजह से वह गिर गया। जिसको वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। करन सिंह पिता बखत सिंह निवासी कल्याणपुर से पूछताछ की गई, करन सिंह ने बताया की 1 से 2 माह के पहले वह अपने अन्य तीन साथियों के साथ बिजली के खंभे से लाईन खींचकर सुअर को मारना चाहता था, लेकिन करंट से तेंदुआ फंस कर मर गया। तब सभी लोग मरे हुये तेंदुआ को जंगल मे रानीपुरहार मे गड्ढे मे फेंक आये। करन सिंह के निषानदेही पर करन सिंह के खेत के पास की झाड़ियों से जी.आई. तार जप्त किया गया। आरोपी को दिनांक 24 जुलाई 2018 को न्यायालय पन्ना मेेें पेष किया गया, जहाॅ से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
समाचार क्रमांक 325-2259

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति