
पन्ना 25 जुलाई 18/जिला सैनिक कल्याण संयोजक छतरपुर (से.नि.) कमाण्डर मधुकर जोशी ने छतरपुर एवं पन्ना जिले के सभी पात्र भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं एवं उनके आश्रितों से कहा है कि प्रदेश में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत आने वाले पात्र सभी भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं एवं उनके आश्रित अपने-अपने दस्तावेजों सहित इस कार्यालय में जल्द से जल्द सम्पर्क करें ताकि योजनाआंे का उचित लाभ दिलाया जा सके। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष नम्बर 07682-245460 स्थापित है।
समाचार क्रमांक 323-2257
Comments
Post a Comment