शुल्क नही लेने के संबंध में शालाओं में दीवार लेखन के निर्देश
पन्ना 09 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने इस आशय का दीवार लेखन प्रत्येक शाला की बाहरी दीवार में करने के निर्देश दिए हैं। अब तक जिन शासकीय शालाओं में दीवार लेखन नही किया गया है वहां तत्काल दीवार लेखन कराया जाए।
समाचार क्रमांक 107-2041
समाचार क्रमांक 107-2041
Comments
Post a Comment