समस्त कार्यालय प्रमुख कर्मचारियों की जानकारी 20 जुलाई तक प्रस्तुत करें

पन्ना 09 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2018 हेतु मतदान दलों के गठन हेतु शासकीय सेवकों का डाटाबेस एकत्रित कर एनआईसी के साफ्टवेयर में फीड किया जाना है। उन्होंने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि अपने विभाग से संबंधित कर्मचारियों की जानकारी तैयार कर 20 जुलाई 2018 के पूर्व इस कार्यालय प्रस्तुत करें। जानकारी माइक्रोसाफ्ट पदकपब फोन्ट में टाइप कराकर इस कार्यालय के ईमेल आईडी कमवचंददं002/हउंपसण्बवउ पर भेजें।

    उन्होंने कहा है कि जानकरी त्रुटि रहित हो। पुरूष कर्मचारी को पुरूष एवं महिला कर्मचारी को मिला ही लिखा जावे। शासकीय सेवक के संबंध दी जा रही जानकारी में एक भी शब्द/अंक की त्रुटि पाए जाने पर स्थापना लिपिक की एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से बिना कारण बताओ नोटिस जारी किए बंद करने के आदेश प्रसारित कर दिए जाएंगे। सूची में एक भी शासकीय सेवक का न तो नाम छोड़ा जाए और न ही उसके बारे में त्रुटिपूर्ण जानकारी दी जाए। जानकारी देने वाले लिपिक का नाम एवं पद लेख करते हुए संबंधित के हस्ताक्षर कराते हुए जानकारी प्रस्तुत करें।

    उन्होंने कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत समस्त संकुल/उमावि./हाईस्कूल/ अन्य कार्यालय की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय में एकत्रित करेंगे तथा पूरी एकजाई जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजेंगे। इस कार्यालय में पृथक-पृथक किसी संकुल की जानकारी स्वीकार नही की जाएगी और यदि कोई संकुल/कार्यालय ऐसी जानकारी भेजता है तो वह औचित्यहीन समझी जाएगी। इसी तरह जिले के शासकीय महाविद्यालयों की जानकारी प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना (अग्रणी महाविद्यालय) पन्ना द्वारा तैयार कराकर प्रस्तुत की जाएगी। लीड बैंक आफीसर जिला पन्ना द्वारा पन्ना जिले के समस्त बैंकों में कार्यरत शासकीय सेवकों की जानकारी एकजाई कर प्रस्तुत की जाएगी। अधीक्षक आईटीआई पन्ना द्वारा जिले के समस्त शासकीय आईटीआई की जानकारी एकजाई कर प्रस्तुत की जाएगी। जानकारी के अंत में प्रत्येक कार्यालय प्रमुख द्वारा यह प्रमाण पत्र अंकित किया जाएगा कि उनके द्वारा भेजी जा रही जानकारी त्रुटिरहित एवं पूर्ण है। जानकारी भेजने के बाद यदि किसी शासकीय सेवक का स्थानान्तरण, पदत्याग, मृत्यु, सेवानिवृत्ति आदि की स्थिति निर्मित होती है तो उसकी सूचना तत्काल ही जिला निर्वाचन कार्यालय को दी जाएगी।
समाचार क्रमांक 102-2036

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति