मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को दो चरणों में होगी प्रतियोगिता विजेता एवं उपविजेता 3-3 टीमों को मिलेंगे राज्य पर्यटन विकास निगम की ईकाइयों में ठहरने के कूपन

प्रथम चरण में लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) तथा द्वितीच चरण में मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता होगी। द्वितीय चरण में प्रथम चरण की 6 विजेता टीमें भाग लेंगी। प्रथम चरण प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय चरण दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजि किया जाएगा। क्विज के दोनों चरणों हेतु प्रश्न जिला स्तर एवं म0प्र0 के पर्यटन एवं पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र कला संवर्धन अध्यात्म प्राकृतिक, सांस्कृतिक परीवेश से संबंधित होंगे। प्रथम चरण में 100 प्रश्न होंगे। सही प्रश्न पर 01 अंक एवं गलत या छोडे गए प्रश्न का शून्य अंक होगा। नकारात्मक मूल्यांकन का प्रावधान नही है। इनमें प्रत्येक जिले की विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता में विजेता 3 टीमों को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाईयों में दो रात्रि तीन दिवस ठहरने के लिए कूपन प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह 3 उप विजेता टीमों को एक रात्रि दो दिवस ठहरने के कूपन प्रदाय किए जाएंगे।
पर्यटन क्विज 2018 में भाग लेने के लिए विद्यालयों को जिला शिक्षा अधिकारी/जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (डीटीपीसी) प्रभारी से सम्पर्क करना होगा। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विद्यालयों की सहभागिता पंजीयन प्रपत्र विद्यालयों के माध्यम से दिनांक 21 जून 2018 से 20 जुलाई 2018 तक जिला शिक्षा अधिकारी/प्राचार्य जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय/जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल (डीटीपीसी) कार्यालय (कलेक्ट्रेट) में जमा करना होगा।
क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु समस्त प्रतिभागियों को मार्गदर्शी शिक्षक सहित 31 जुलाई को प्रातः 9 बजे प्रतियोगिता स्थल शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना (छत्रसाल पार्क के पास) में उपस्थित होना अनिवार्य है।
समाचार क्रमांक 96-2030
Comments
Post a Comment