सरल बिजली बिल/मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना प्रमाण पत्र वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम 11 जुलाई को मंत्री सुश्री महदेले द्वारा 40 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण भी किया जाएगा

पन्ना 09 जुलाई 18/सरल बिजली बिल/मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम 11 जुलाई 2018 को सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का छत्रसाल पार्क पन्ना में दोपहर एक बजे से किया गया है। जिसमें मंत्री सुश्री महदेले द्वारा 40 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में पन्ना जिले के गरीबों एवं असंगठित मजदूरों के बिजली बिलों की माफी प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए जाएंगे। इस दौरान रतलाम के जावरा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।

    इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि जिले मंे सरल बिजली बिल के 18 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। जिसके तहत असंगठित मजदूरों के 200 रूपये के बिल आगामी माहों में जारी किए जाएंगे। इसी प्रकार समाधान योजना के 40 हजार हितग्राहियों को लगभग 28 करोड़ रूपये से मुख्यमंत्री बकाया राशि योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जा चुका है। इस योजना में गरीबों एवं असंगठित मजदूरों के माह जून 2018 तक के बिल माफ किए गए हैं। उन्होंने जिले के समस्त हितग्राहियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 105-2039

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति