कारण बताओ सूचना पत्र सात दिवस में सूचना पत्र का जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश
पन्ना 09 जुलाई 18/जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र हरदुआ खम्हरिया वि.ख. शाहनगर द्वारा संकुल केन्द्र शा.उमावि. हरदुआ खम्हरिया का 29 जून 2018 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक प्रा.खण्ड नांदन श्रीमती मीनाक्षी स्वर्णकार, श्रीमती कल्पना चक्रवर्ती एवं श्रीमती अर्चना शर्मा बगैर किसी सूचना के अवैधानिक रूप से अनुपस्थित पायी गयी। इसी प्रकार चन्द्रभान पटेल सहायक अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा. शाला चंद्रावल संकुल हरदुआ खम्हरिया जिला पन्ना बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया है कि संबधित सहायक अध्यापक द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरती गयी है। इनका यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। इन सभी को एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इन सभी को कारण बताओ सूचना पत्र का जबाव 7 दिवस के भीतर सप्रमाण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। नियत समयावधि में जवाब प्राप्त न होने की स्थिति यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी होंगे।
समाचार क्रमांक 100-2034
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया है कि संबधित सहायक अध्यापक द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरती गयी है। इनका यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। इन सभी को एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इन सभी को कारण बताओ सूचना पत्र का जबाव 7 दिवस के भीतर सप्रमाण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। नियत समयावधि में जवाब प्राप्त न होने की स्थिति यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी होंगे।
समाचार क्रमांक 100-2034
Comments
Post a Comment