मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव नजरबाग स्टेडियम विकास कार्य का ई शिलान्यास आज मुख्यमंत्रीजी के करकमलों द्वारा पीएम आवास योजना अन्तर्गत आवासों का ई शुभारंभ/ भूमिपूजन भी किया जाएगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय छत्रसाल पार्क पन्ना में आज
पन्ना 06 जुलाई 18/मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना महोत्सव एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 22 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना के तहत नजरबाग स्टेडियम विकास कार्य का ई शिलान्यास एवं प्रधानमंत्री आवासों का ई शुभारंभ/भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के करकमलों द्वारा 7 जुलाई 2018 को किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण दोपहर 1.30 बजे से स्थानीय छत्रसाल पार्क पन्ना में किया जाएगा। कार्यक्रम मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम द्वारा की जाएगी। श्रीमती ललिता यादव मंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति कल्याण महिला एवं बाल विकास एवं जिले की प्रभारी मंत्री तथा श्री नागेन्द्र सिंह सांसद खजुराहो लोकसभा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। जबकि श्री महेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण एवं श्री रविराज यादव अध्यक्ष जिला पंचायत कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि होंगे। नगरपालिका परिषद पन्ना द्वारा शहर के समस्त जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बन्धुओं तथा नगरवासियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की गयी है।
समाचार क्रमांक 72-2006
समाचार क्रमांक 72-2006
Comments
Post a Comment