कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित रखने के निर्देश

पन्ना 06 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक 6 जुलाई 2018 को आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने विधानसभा की मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध एवं त्रुटिरहित रखने के निर्देश दिए हैं।

    बैठक में कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार दिनांक 15 मई 2018 से 30 जून 2018 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया गया है। सत्यापन के दौरान जिले की विधानसभा 58-पवई में 1792, 59-गुनौर में 832 एवं 60-पन्ना में 621 कुल 3245 मतदाताओं के फोटो एक समान पाए गए थे। जिनका सत्यापन कराने पर विधानसभा पवई में 398 मतदाता सही, 608 मतदाता दोहरी प्रविष्टि में तथा 764 मतदाताओं के फोटो बदले गए। इसी तरह 59 गुनौर विधानसभा में 58 मतदाता सही, 96 मतदाता दोहरी प्रविष्टि के तथा 672 मतदाताओं के फोटो बदले गए। विधानसभा 60 पन्ना में 252 मतदाता सही, 108 मतदाता दोहरी प्रविष्टि तथा 261 मतदाताओं के फोटो बदले गए। इस प्रकार सम्पूर्ण जिले में 3245 मतदाताओं में से 708 मतदाता सही, 812 मतदाता दोहरी प्रविष्टि तथा 1697 मतदाताओं के फोटो बदले गए हैं।

    उन्होंने बताया कि जिले में एक समान नाम वाले मतदाताओं का सत्यापन भी किया गया है। जिसमें 3507 नाम विधान सभा के अन्तर्गत एक समान पाए गए थे। इन सभी का सत्यापन करवाने उपरांत सुधार योग्य पाए गए 14 मतदाताओं के नाम में सुधार किया गया है तथा 242 मतदाताओं के नाम दोहरी प्रविष्टि होने के कारण विलोपित किए गए हैं। इसी प्रकार जिले की 3 विधान सभाओं में से 58-पवई में 17044, 59-गुनौर में 15083 तथा 60-पन्ना में 18999 कुल 51126 मतदाताओं के नाम एक समान पाए गए हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत अभी तक 58 पवई में 11543, 59 गुनौर में 8166 तथा 60 पन्ना में 18721 का सत्यापन किया जा चुका है। जबकि 12696 मतदाताआंे का सत्यापन शेष है जो शीघ्र ही पूर्ण कराया जा रहा है। अभी तक हुए सत्यापन के दौरान 37650 मतदाता सही पाए गए हैं तथा 608 मतदाता दोहरी प्रविष्टि होने से विलोपित करने की प्रक्रिया के अधीन है। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को शेष मतदाताओं का सत्यापन यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    बैठक में बताया गया कि माह अप्रैल 2018 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओ का सत्यापन करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके पालन में जिले में कुल 1319 अनुपस्थित, 3252 स्थानांतरित, 4868 मृतक एवं 4020 मतदाता दोहरी प्रविष्टि के प्रारंभिक जांच में पाए गए थे। मौके पर सत्यापन उपरांत कुल 394 मतदाता अनुपस्थित, 3037 स्थानांतरित, 4868 मृतक एवं 2020 दोपहरी प्रविष्टि के पाए गए थे। कोई आपत्ति प्राप्त नही होने पर तहसीलदारों द्वारा आवेदनों का निराकरण किया गया। साफ्टवेयर के माध्यम से जिले में 100$ के 26 मतदाताओं की सूची प्राप्त हुई थी जिनका सत्यापन तहसीलदारों द्वारा मौके पर कराया गया। जिसमें 14 मतदाता जीवित, 5 मृत, 01 स्थानांरित तथा 06 मतदाताओं की आयु मतदाता सूची में त्रुटिपूर्ण दर्शित होना पायी गयी थी, जिनका सुधार किया गया है एवं मृत मतदाताओं के नाम विलोपित किए जा चुके हैं।

    बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वेक्षण के उपरांत मतदाता सूची में दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य भी किया जाना है जिसके अन्तर्गत 31 जुलाई 2018 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 31 जुलाई से 21 अगस्त 2018 तक दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। दिनांक 27 सितंबर 2018 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस अवधि में मतदाता सूची का अवलोकन करते हुए यदि कोई दावा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हंै तो संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

    बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे मतदाता केन्द्र जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 1200 से अधिक तथा शहरी क्षेत्र में 1400 से अधिक मतदाता है उनका युक्तियुक्तकरण किया जाना है। इस संबंध प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को भेजे गए हैं जिसके अनुसार 58-पवई में 03 मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन, 59-गुनौर में 2 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन तथा 60-पन्ना में एक नवीन मतदान केन्द्र एवं 12 भवन परिवर्तन के प्रस्ताव भेजे गए हैं जो आयोग से अनुमोदित होने पर प्रभावशील होंगे। 

    बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों तथा मतदाता सूची के कार्य में लगे अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने का कार्य करें। इस कार्य में जरा सी भी लापरवाही एवं चूक बर्दाश्त नही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 67-2001

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति