मान्यता प्राप्त समस्त राजनैतिक दलों से अपील एफएलसी कार्य हेतु अपना प्रतिनिधि नामांकित करें

पन्ना 06 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पन्ना जिले की तीन विधानसभाओं हेतु कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी मशीनों प्रदाय की गयी हैं। जिसमें से वीवीपीएटी को छोडकर कन्ट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट प्राप्त हो चुके हैं तथा वीवीपीएटी माह जुलाई 2018 में प्राप्त होंगे। इन मशीनों का भण्डारण शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में किया गया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार माह जुलाई 2018 में इन मशीनों की एफएलसी (प्रथम स्तरीय जांच) की जाएगी।

    उन्होंने मान्यता प्राप्त समस्त राजनैतिक दलों से अपील की है कि वे एफएलसी कार्य हेतु अपना प्रतिनिधि नामांकित करें। एफएलसी प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहकर बीईएल कम्पनी के इंजीनियर द्वारा की जाने वाली एफएलसी कार्य को देखें एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया उनकी उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक भ 29 जून 2018 को आयोजित की गयी थी जिसमें भी सभी से प्रतिनिधि नामांकित करने का अनुरोध किया गया था। कलेक्टर ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से पुनः आग्रह किया है कि वे शीघ्र ही अपना प्रतिनिधि नामांकित करने संबंधी पत्र एवं नामांकित व्यक्ति के दो फोटोग्राफ जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करा दें।
समाचार क्रमांक 68-2002

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा