माध्यमिक शाला के शिक्षकों के दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण सम्पन्न

पन्ना 06 जुलाई 18/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना ने बताया कि छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर पन्ना जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में हिन्दी/गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों का दक्षता उन्नयन हेतु प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री मनोज खत्री के मार्गदर्शन में दिया गया।

    उन्होंने बताया कि डाइट पन्ना में चले रहे माध्यमिक शाला के शिक्षकांे के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के समापन अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा उपस्थित रहे। श्री कुशवाहा द्वारा मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षणार्थियों से विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने अपनी शिक्षकीय अवधि में प्रेरणामयी संस्मरणों से सहभागियों को अवगत कराया एवं उन्हें छात्रों को सही भाषा शिक्षण एवं गणित शिक्षण में गुर बताएं। डाइट पन्ना में चल रहे प्रशिक्षण में हिन्दी के 82 एवं गणित के 92 माध्यमिक शाला क विषय शिक्षकों ने 05 दिवसीय कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता कर गतिविधियों में भाग लिया।

    उन्होंने बताया कि दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण को पूर्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा जिला पंचायत पन्ना एवं अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने भी अवलोकित किया एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं व्यवस्थाआंे पर प्रसन्नता जाहिर की। समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों पर प्राथमिक शाला के शिक्षकों का प्रशिक्षण भी सम्पन्न हो रहा है जिसकी सतत मानीटरिंग जिला स्तर से डाइट एवं डीपीसी द्वारा की जा रही है।
समाचार क्रमांक 69-2003









   

   







Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति