सभी मतदाताओं से नवीन वीवीपीएटी मशीन से परिचित होने की अपील मात्र 7 सेकेंड तक ही नाम वीवीपीएटी में प्रदर्शित होगा
पन्ना 06 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने नवीन वीवीपीएटी मशीन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिले की तीनों विधान सभाओं के मतदाताओं से इस मशीन का अवलोकन कर मशीन से परिचित होने की अपील की है। ताकि चुनाव के समय उन्हें मतदान करने में सुविधा हो।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की 3 विधान सभाओं के लिए कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट एवं वीवीपीएटी मशीनें प्रदाय कर दी गयी है। इन मशीनों का भण्डारण शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में किया गया है। वोटर वेरीफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) ईव्हीएम के साथ संबद्ध स्वतंत्र प्रणाली है जिससे मतदाता यह सत्यापित कर सकते हैं कि उनके मत यथा अभिप्रेत डाले गए हैं। उन्होंने बताया कि जब कोई मत डाला जाता है तो अभ्यर्थी के क्रम संख्या नाम एवं प्रतीक वाली एक पर्ची पिं्रट होती है तथा 7 सेकेण्ड तक पारदर्शी खिड़की के माध्यम से सामने दिखती रहती है। उसके बाद यह प्रिंटेड पर्ची अपने आप कट जाती है और वीवीपीएटी के सील बंद ड्राॅफ-बाॅक्स में गिर जाती है।
उन्होंने बताया कि वीवीपीएटी में एक पिं्रटर और एक वीवीपीएटी स्टेटस डिस्प्लेट यूनिट (वीएसडीयू) होती है। वीवीपीएटी 15 वोल्ट के पावर पैक (बैटरी) पर चलती है। कन्ट्रोल यूनिट एवं वीएसडीयू पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी के पास रखी जाती है तथा बैलेट यूनिट एवं पिं्रटर को मतदान कम्पार्टमेंट में रखा जाता है। बटन दबाकर मतदान करने पर निर्वाचक मतदान प्रकोष्ठ के अन्दर मतदान यूनिट के साथ रखे पिं्रटर की पारदर्शी खिडकी से प्रिंटर के ड्राॅप बाक्स में ऐसे कागज की पर्ची कटकर गिरने के पूर्व उस अभ्यर्थी का क्रम संख्यांक नाम और चिन्ह जिसे उसने अपना मत दिया है, कागज दर्शित करने वाली मुद्रित कागज की पर्ची देखने में समर्थ होगा।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा माह जुलाई-अगस्त 2018 में एक प्रचार बैन उपलब्ध कराया जा रहा है जो जिले के लगभग सभी मतदान केन्द्रों में नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रदर्शन आम जनता के लिए करेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे इन नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन अवश्य देखें। नई मशीन में दी गयी सुविधा अनुसार जैसे ही कोई मतदाता किसी प्रत्याशी को अपना बोट बेलेट यूनिट में देगा तुरन्त ही वीवीपीएटी मशीन पर उस प्रत्याशी का नाम प्रदर्शित होगा जिसे बोट देने के लिए बैलेट यूनिट बटन दबाया है। यह नाम केवल 7 सेकेण्ड तक प्रदर्शित रहेगा उसके बाद प्रदर्शित होना बंद हो जाएगा। अतः मतदाता को चाहिए कि वे बैलेट यूनिट का बटन दबाने के तुरन्त बाद वीवीपीएटी मशीन पर दर्शित हो रहे नाम को देखें कि उनका बोट उसी प्रत्याशी को गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए वीवीपीएटी मशीन एक नई सुविधा के लिए प्रदान की गयी है, जिले के मतदाता इससे आवश्यक रूप से परिचित होवें।
समाचार क्रमांक 70-2004
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की 3 विधान सभाओं के लिए कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट एवं वीवीपीएटी मशीनें प्रदाय कर दी गयी है। इन मशीनों का भण्डारण शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में किया गया है। वोटर वेरीफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) ईव्हीएम के साथ संबद्ध स्वतंत्र प्रणाली है जिससे मतदाता यह सत्यापित कर सकते हैं कि उनके मत यथा अभिप्रेत डाले गए हैं। उन्होंने बताया कि जब कोई मत डाला जाता है तो अभ्यर्थी के क्रम संख्या नाम एवं प्रतीक वाली एक पर्ची पिं्रट होती है तथा 7 सेकेण्ड तक पारदर्शी खिड़की के माध्यम से सामने दिखती रहती है। उसके बाद यह प्रिंटेड पर्ची अपने आप कट जाती है और वीवीपीएटी के सील बंद ड्राॅफ-बाॅक्स में गिर जाती है।
उन्होंने बताया कि वीवीपीएटी में एक पिं्रटर और एक वीवीपीएटी स्टेटस डिस्प्लेट यूनिट (वीएसडीयू) होती है। वीवीपीएटी 15 वोल्ट के पावर पैक (बैटरी) पर चलती है। कन्ट्रोल यूनिट एवं वीएसडीयू पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी के पास रखी जाती है तथा बैलेट यूनिट एवं पिं्रटर को मतदान कम्पार्टमेंट में रखा जाता है। बटन दबाकर मतदान करने पर निर्वाचक मतदान प्रकोष्ठ के अन्दर मतदान यूनिट के साथ रखे पिं्रटर की पारदर्शी खिडकी से प्रिंटर के ड्राॅप बाक्स में ऐसे कागज की पर्ची कटकर गिरने के पूर्व उस अभ्यर्थी का क्रम संख्यांक नाम और चिन्ह जिसे उसने अपना मत दिया है, कागज दर्शित करने वाली मुद्रित कागज की पर्ची देखने में समर्थ होगा।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा माह जुलाई-अगस्त 2018 में एक प्रचार बैन उपलब्ध कराया जा रहा है जो जिले के लगभग सभी मतदान केन्द्रों में नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रदर्शन आम जनता के लिए करेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे इन नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन अवश्य देखें। नई मशीन में दी गयी सुविधा अनुसार जैसे ही कोई मतदाता किसी प्रत्याशी को अपना बोट बेलेट यूनिट में देगा तुरन्त ही वीवीपीएटी मशीन पर उस प्रत्याशी का नाम प्रदर्शित होगा जिसे बोट देने के लिए बैलेट यूनिट बटन दबाया है। यह नाम केवल 7 सेकेण्ड तक प्रदर्शित रहेगा उसके बाद प्रदर्शित होना बंद हो जाएगा। अतः मतदाता को चाहिए कि वे बैलेट यूनिट का बटन दबाने के तुरन्त बाद वीवीपीएटी मशीन पर दर्शित हो रहे नाम को देखें कि उनका बोट उसी प्रत्याशी को गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए वीवीपीएटी मशीन एक नई सुविधा के लिए प्रदान की गयी है, जिले के मतदाता इससे आवश्यक रूप से परिचित होवें।
समाचार क्रमांक 70-2004
Comments
Post a Comment