बाढ़ प्रभावित पांच ग्राम चिन्हित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी के लिए समिति गठित
पन्ना 11 जुलाई 18/तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के निर्देशानुसार वर्षाकाल के लिए तहसील पन्ना के अन्तर्गत बाढ प्रभावित क्षेत्र 05 ग्राम चिन्हित किए गए हैं। जिसमें मडला, नहरी, बगौहा, हरसा तथा ललार ग्राम शामिल हैं। बाढ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी के लिए समिति गठित की गयी है।
उन्होंने बताया कि संबंधित ग्राम मडला, नहरी, बगौहा, हरसा तथा ललार की निगरानी के लिए क्षेत्र के हल्का पटवारी, कोटवार, सरपंच/सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, वीट गार्ड (वन विभाग), महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कर्ताकर्ता को समिति में रखा गया है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि यदि बाढ की स्थिति उत्पन्न होने पर तहसील कार्यालय पन्ना में स्थापित कन्ट्रोल रूम के प्रभारी श्री विनोद पाठक नायब तहसीलदार पन्ना को मोबाइल नं. 9303101230 एवं कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07732-252047 पर बाढ़ संबंधित सूचना तत्काल देंगे।
समाचार क्रमांक 135-2069
उन्होंने बताया कि संबंधित ग्राम मडला, नहरी, बगौहा, हरसा तथा ललार की निगरानी के लिए क्षेत्र के हल्का पटवारी, कोटवार, सरपंच/सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, वीट गार्ड (वन विभाग), महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कर्ताकर्ता को समिति में रखा गया है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि यदि बाढ की स्थिति उत्पन्न होने पर तहसील कार्यालय पन्ना में स्थापित कन्ट्रोल रूम के प्रभारी श्री विनोद पाठक नायब तहसीलदार पन्ना को मोबाइल नं. 9303101230 एवं कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07732-252047 पर बाढ़ संबंधित सूचना तत्काल देंगे।
समाचार क्रमांक 135-2069
Comments
Post a Comment