जिला स्तर पर समारोहपूर्वक मनाया गया ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व मंत्री सुश्री महदेले ने वितरित किए सरल बिजली/बकाया बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र लगभग 6 हजार हितग्राहियों को 5 करोड़ से ज्यादा के बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरित लगभग 5 करोड़ की लागत के 40 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया पात्र हितग्राही आगे आएं और योजना का लाभ उठाएं-मंत्री सुश्री महदेले



इस अवसर पर मंत्री सुश्री महदेले ने कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों एवं आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को लम्बे-लम्बे बिजली बिलों से मुक्ति दिलायी है। शासन के प्रयासों से सौभाग्य योजना के अन्तर्गत प्रत्येक घर में 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने का कार्य पहले से प्रगतिरत है। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल योजना से न केवल बीपीएल परिवारों को बल्कि पंजीकृत असंगठित मजदूर परिवारों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों के 30 जून 2018 तक के बिल माफ कर दिए गए हैं तथा जुलाई माह से असंगठित मजदूरों के 200 रूपये तक के बिल ही जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद प्रदेशवासियों के हित में यह कल्याणकारी योजनाएं लायी गयी हैं। ऐसे में आपकी भी यह कर्तव्य बनता है कि निर्धारित शर्तो के अनुरूप ही बिजली का उपयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के अन्तर्गत बिजली माफी एवं 200 रूपये फ्लैट रेट पर बिजली बिल के अतिरिक्त अन्य सभी योजनाओं का लाभ तभी लिया जा सकता है जब हितग्राही का असंगठित श्रमिक के रूप में पंजीयन हों। उन्होंने पंजीयन से छूट गए सभी पात्र हितग्राहियों को नगरीय निकायों एवं जनपदों के माध्यम से अपना पंजीयन शीघ्र कराने एवं आगे आकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने कहा कि शासन हर कदम पर आपके साथ है। बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ देने के लिए शासन ने अनेकों योजनाएं चलाई है। हितग्राहियों का बिजली बिल माफ होने की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि असंगठित श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने में जिला अच्छा काम कर रहा है। जिन हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल चुका है वे अन्य सभी जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों तक मिले लाभों की जानकारी पहुंचाने तथा उन्हें भी पंजीयन कराकर योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करने में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा कि सरल बिजली बिल योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को बडी राशि के बिजली बिलों से मुक्ति दिलाना है। जबकि मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना बीपीएल परिवारों एवं असंगठित मजदूर परिवारों दोनों के लिए है। उन्होंने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार जिले में लगभग 10 लाख की जनसंख्या के विरूद्ध 3 लाख से ऊपर के लोगों का असंगठित श्रमिक के रूप में पंजीयन किया जा चुका है। जिले के अधिकारी/कर्मचारी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने निरंतर प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आपकी उपस्थिति से निश्चित ही अधिकारियों/कर्मचारियों को और बेहतर प्रयासों के लिए संबल मिलेगा। अभी जिले में और पंजीयन होना शेष है। सभी जनप्रतिनिधिगण और यहां शामिल हुए हितग्राही भी छूट गए साथियों को जागरूक करें और उनका पंजीयन करवाने में सहयोग करें, ताकि जिले का कोई भी पात्र हितग्राही इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रह सके। शासन ने आपके हित के लिए कुछ कदम बढाए हैं आप भी कुछ कदम बढाएं और योजनाओं का लाभ उठाएं।
ऊर्जा अधोसंरचना पर्व के अवसर पर जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम ने कहा कि अब गरीब भाईयों-बहनों को बिजली बिलों से डरने की आवश्यकता नही है। एक ओर जहां जून 2018 तक के सभी बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं वहीं असंगठित श्रमिकों को केवल 200 रूपये तक का ही बिजली बिल अब जमा करना होगा। इसके अलावा शासन द्वारा केबिनेट में विद्युत से संबंधित झगड़ों को भी मिटाने का निर्णय लिया गया है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में लाभान्वित हुए हितग्राही शासन की इन योजनाओं के बारे में अन्य लोगों से भी चर्चा करें और मिले लाभों की जानकारी दूर-दूर तक फैलाएं। बुन्देलखण्ड प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव ने मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के अन्तर्गत अब तक जिले के 45 हजार परिवारों के 35 करोड़ 20 लाख रूपये की बिजली बिल माफ होने पर बधाई देते हुए खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह ने कहा कि पहले बिजली ग्रामीणों के लिए एक सपना थी लेकिन अब हर घर रोशन होगा और बिजली बिल भी आसानी से चुकाया जा सकेगा। कार्यक्रम में मंच का संचालन सुश्री मीना मिश्रा प्राचार्य एवं प्रो. श्री प्रमोद अवस्थी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में श्री आशुतोष महदेले, श्री बृजेन्द्र गर्ग, जनपद पंचायत पन्ना अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह यादव, श्री नैमीचन्द्र जैन, श्री अरूण गर्ग, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, पत्रकारबन्धु, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 127-2061
Comments
Post a Comment