संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री जाटव आज आएंगे पन्ना संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र की अध्यक्षता में होगी बैठक एवं कार्यशाला
पन्ना 11 जुलाई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश जाटव 12 जुलाई 2018 को पन्ना आएंगे। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री जाटव 12 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक की समीक्षा करेंगे। बैठक में कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य डाईट (समस्त फेकल्टी) समस्त बीआरसीसी/बीएसी/एपीसी उपस्थित रहंेगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री जाटव की अध्यक्षता में डाईट पन्ना में दोपहर 12.30 से 2 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य डाईट (समस्त फेकल्टी) समस्त बीआरसीसी/बीएसी, समस्त जनशिक्षक, समस्त एपीसी (बेसलाईन दक्षता उन्नयन शाला सिद्धि का क्रियान्वयन) उपस्थित रहेंगे। उन्होंने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया है कि 12 जुलाई 2018 को किसी भी बीएसी/सीएसी का अवकाश बिना वरिष्ठ कार्यालय की अनुमति से स्वीकृत न करें। समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला में उपस्थिति का विशेष ध्यान रखा जाए। देरी से आने वाले को प्रवेश न देकर कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 131-2065
Comments
Post a Comment