आरटीई के तहत लाॅटरी के माध्यम से आवेदकों को सीट आवंटित दस्तावेजों का सत्यापन 11 जुलाई से 21 जुलाई तक
पन्ना 11 जुलाई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के अन्तर्गत सत्र 2018 में जिले के 399 निजी विद्यालयांे में आरक्षित 25 प्रतिशत 4374 सीटों के विरूद्ध 4079 आवेदन पत्र आॅनलाईन भरे गए थे। प्रवेश की प्रक्रिया के अन्तर्गत लाॅटरी के द्वारा सीटों का आवंटन करने की तिथि 10 जुलाई 2018 निर्धारित की गयी थी। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा निर्धारित तिथि को रेण्डम आधार पर लाॅटरी से पात्र आवेदकों को सीट आवंटित की जा चुकी हैं तथा एसएमएस के माध्यम से इस संबंध में जानकारी प्रदान की गयी है। जिन आवेदकों को सीट आवंटित हुई हैं वे 11 जुलाई 2018 से 21 जुलाई 2018 तक अपने आवंटन पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर विद्यालय के नोडल अधिकारी के पास विद्यालय के जनशिक्षा केन्द्र में अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए उपस्थित होंगे।
इस संबंध में उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने- अपने जनशिक्षा केन्द्र में 12 जुलाई से 25 जुलाई तक उपस्थित रहकर आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन कर बच्चों की पात्रता/अपात्रता का निर्धारण सावधानीपूर्वक करेंगे। जिससे कोई विसंगति न होने पाए तथा सूची को बीआरसी को प्रदान करें। बीआरसी इस सूची के आधार पर पोर्टल पर बच्चों की पात्रता/अपात्रता की प्रवृष्टि करेंगे। बच्चों की पात्रता निर्धारण के बाद बीआरसी द्वारा पात्र बच्चों को आॅनलाईन संबंधी विद्यालय को ट्रांसफर किया जाएगा। विद्यालय सभी बच्चों को अपने यूजरनेम पासवार्ड से अपने विद्यालय में आधार सत्यापन करते हुए 14 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रवेश प्रदान करेगा।
उन्होंने इस कार्य के सफलतापूर्वक सम्पादन के लिए विकासखण्डवार हेल्पडेस्क का गठन किया है। जिसमें बीआरसी एवं अन्य एक कर्मचारी की ड्यिूटी लगाई गयी है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड अजयगढ़ में बीआरसी श्री मूरत सिंह (9752919006) एवं बीएसी श्री आर.बी. शुक्ला (9755610445), गुनौर में बीआरसी श्री बी.एल. प्रजापति (9977952476) एवं एमआरसी श्री विनोद पटेल (9752054061), पन्ना में बीआरसी श्री सुरेश आरख (9584529369) एवं बीएसी श्रीमती कविता त्रिवेदी (9479859918), पवई में बीआरसी श्री रामसेवक (8085608801) एवं बीएसी श्री कृष्ण कुमार गुप्ता (7987392486) तथा शाहनगर विकासखण्ड में बीआरसी श्री कमल सिंह (9179914401) एवं बीएसी श्री संतोष द्विवेदी (9630156681) की ड्यिूटी लगाई गयी है। किसी भी आवेदक को कोई भी समस्या होने पर इन अधिकारी/कर्मचारियों से सम्पर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 137-2071
इस संबंध में उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने- अपने जनशिक्षा केन्द्र में 12 जुलाई से 25 जुलाई तक उपस्थित रहकर आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन कर बच्चों की पात्रता/अपात्रता का निर्धारण सावधानीपूर्वक करेंगे। जिससे कोई विसंगति न होने पाए तथा सूची को बीआरसी को प्रदान करें। बीआरसी इस सूची के आधार पर पोर्टल पर बच्चों की पात्रता/अपात्रता की प्रवृष्टि करेंगे। बच्चों की पात्रता निर्धारण के बाद बीआरसी द्वारा पात्र बच्चों को आॅनलाईन संबंधी विद्यालय को ट्रांसफर किया जाएगा। विद्यालय सभी बच्चों को अपने यूजरनेम पासवार्ड से अपने विद्यालय में आधार सत्यापन करते हुए 14 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रवेश प्रदान करेगा।
उन्होंने इस कार्य के सफलतापूर्वक सम्पादन के लिए विकासखण्डवार हेल्पडेस्क का गठन किया है। जिसमें बीआरसी एवं अन्य एक कर्मचारी की ड्यिूटी लगाई गयी है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड अजयगढ़ में बीआरसी श्री मूरत सिंह (9752919006) एवं बीएसी श्री आर.बी. शुक्ला (9755610445), गुनौर में बीआरसी श्री बी.एल. प्रजापति (9977952476) एवं एमआरसी श्री विनोद पटेल (9752054061), पन्ना में बीआरसी श्री सुरेश आरख (9584529369) एवं बीएसी श्रीमती कविता त्रिवेदी (9479859918), पवई में बीआरसी श्री रामसेवक (8085608801) एवं बीएसी श्री कृष्ण कुमार गुप्ता (7987392486) तथा शाहनगर विकासखण्ड में बीआरसी श्री कमल सिंह (9179914401) एवं बीएसी श्री संतोष द्विवेदी (9630156681) की ड्यिूटी लगाई गयी है। किसी भी आवेदक को कोई भी समस्या होने पर इन अधिकारी/कर्मचारियों से सम्पर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 137-2071
Comments
Post a Comment