
पन्ना 11 जुलाई 18/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना शाहनगर द्वारा आंगनवाडी केन्द्र रैपुरा क्र. 134, 135 एवं 138 का निरीक्षण किया गया। आंगनवाडी केन्द्र में कार्यकर्ता श्रीमती श्यामा अग्रवाल बिना सूचना के केन्द्र एवं मुख्यालय में अनुपस्थित पायी गयी। केन्द्र में कार्यकर्ता श्रीमती शशिकिरण जैन, श्रीमती सुधा खरे उपस्थित पायी गयी। कार्यकर्ता श्रीमती नवीता चैरसिया केन्द्र में अनुपस्थित पायी गयी। कार्यकर्ता श्रीमती सरोज चैधरी द्वारा आ.बा. संधारित होने वाली रजिस्टर ग्रोथचार्ट/वजन पंजी गृहभेट पंजी का संधारण नही किया गया। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरती गयी है। इनका यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। इन सभी नोटिस जारी किया गया है।
समाचार क्रमांक 134-2068
Comments
Post a Comment