बेरोजगार बना मालिक पिकप वाहन ने सुधारी राजेन्द्र के परिवार की आर्थिक स्थिति

पन्ना 15 जून 18/राजेन्द्र प्रजापति पन्ना जिले के सिमरिया के रहने वाले हैं। जहां वे अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण राजेन्द्र 4 हजार रूपये मासिक वेतन पर एक प्रायवेट वाहन चलाने के लिए तैयार हो गए और अपने परिवार का भरण-पोषण करने लगे। लेकिन इतने कम वेतन से परिवार का खर्च चलाना बहुत कठिन हो रहा था। तभी उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली। जिसने आज उन्हें बेरोजगार से मालिक बना दिया है।

    योजना की जानकारी लगते ही राजेन्द्र ने सीधे जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना के अधिकारियों से सम्पर्क किया। अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी लेने के बाद राजेन्द्र ने मालवाहक (पिकप) लेने के लिए 6 लाख रूपये का ऋण आवेदन भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला अन्त्यावसायी कार्यालय में जमा कर दिया। कार्यालय द्वारा राजेन्द्र का प्रकरण सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया शाखा सिमरिया को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया।

    राजेन्द्र बताते है कि बैंक द्वारा उनका ऋण योजना अनुसार 6 लाख रूपये स्वीकृत कर दिया गया। इस ऋण के विरूद्ध एक लाख 80 हजार रूपये अनुदान (मार्जिन मनी) की राशि का लाभ भी समिति द्वारा प्राप्त हुआ है। ऋण प्राप्त होने के बाद मैं अपना स्वयं का मालवाहक (पिकप) चलाकर प्रति दिन 400 से 500 रूपये कमा रहा हॅू। प्रतिमाह ऋण की किश्तें जमा कर रहा हॅूं। अब मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर गयी है। परिवार के लोग सुखी जीवन-यापन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से मुझे अपना व्यवसाय प्रारंभ कर समाज में प्रतिष्ठापूर्वक जीवन-यापन करने का अवसर प्राप्त हुआ है इसके लिए वे शासन-प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।
समाचार क्रमांक 199-1757

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति