जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेक्षकीय कार्य का दायित्व
पन्ना 15 जून 18/संचालित सत्र की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डीएलएड) नियमित प्रथम/द्वितीय वर्ष 2018 की परीक्षा 19 जून 2018 से आयोजित हो रही है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी द्वारा मंडल की परीक्षाओं में संवेदनशील परीक्षा केन्द्र शा. मनहर कन्या उमावि. पन्ना पर प्रेक्षकीय कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा को नियुक्त किया गया है।
समाचार क्रमांक 205-1763
समाचार क्रमांक 205-1763
Comments
Post a Comment