कम्प्यूटर पिं्रट की अंकसूची एवं प्रमाण-पत्र देने पर भी मिलेगा कॉलेज में प्रवेश
पन्ना 15 जून 18/उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी पारम्परिक विश्वविद्यालयों और शासकीय महाविद्यालयों को 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी को कम्प्यूटर प्रिंट की अंकसूची और प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर मान्य करते हुए उनके प्रवेश की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी निर्देशित किया गया है कि विद्यार्थियों से इस संबंध में एक घोषणा-पत्र भी लिया जाये कि एक माह के भीतर संबंधित प्रमाण-पत्र आदि महाविद्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत कर देंगे।
विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कक्षा-12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों की मूल अंक-सूची एवं प्रमाण-पत्र के बिना प्रवेश की कार्यवाही नहीं करने की सूचना पर यह निर्देश जारी किये गये हैं।
समाचार क्रमांक 207-1765
विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कक्षा-12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों की मूल अंक-सूची एवं प्रमाण-पत्र के बिना प्रवेश की कार्यवाही नहीं करने की सूचना पर यह निर्देश जारी किये गये हैं।
समाचार क्रमांक 207-1765
Comments
Post a Comment