छत्रसाल जयंती का दो दिवसीय कार्यक्रम 16 एवं 17 जून को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहेंगी मंत्री सुश्री महदेले कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्रीमती यादव भी होंगी सम्मिलित

पन्ना 15 जून 18/प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगरपालिका पन्ना द्वारा बुन्देल केशरी महाराज छत्रसाल जयंती का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 16-17 जून 2018 को स्थानीय छत्रसाल पार्क पन्ना में मनाया जा रहा है।
   
    इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया है कि समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रहेंगी। कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव राज्यमंत्री पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), महिला एवं बाल विकास विभाग सम्मिलित होंगी। जयंती के प्रथम दिवस 16 जून को शाम 4 बजे श्री प्राणनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए छत्रसाल पार्क पहुंचेगी। कार्यक्रम में नगर की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि कार्यक्रम भूपेन्द्र यादव वर्ष 2018 की सिविल जज वर्ग-2 की परीक्षा में चयनित होने पर, कु. अपर्णा पाण्डे कक्षा 12वीं एवं कु. साक्षी मिश्रा कक्षा 10वीं की स्कूल शिक्षा परीक्षा वर्ष 2017-18 में नगर पन्ना में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पन्ना का नेशनल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल को भी स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम प्रदर्शित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। दिनांक 16 एवं 17 जून को सायकालीन छत्रसाल पार्क पन्ना में संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा बृज के गीत, नृत्य, भजन, गायन एवं खजुराहो के कलाकारों द्वारा अद्भुत राई नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि 16 एवं 17 जून को छत्रसाल पार्क पन्ना में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समारोह को सफल बनाएं।
समाचार क्रमांक 198-1756

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति