निरीक्षण हेतु अधिकारियों को दायित्व

पन्ना 04 जून 18/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुसार निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 कराया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि 15 मई से 20 जून 2018 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर बीएलओ रजिस्टर में सर्वे कार्य किया जा रहा है। बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य के स्थल पर निरीक्षण करने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। 

उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 60 पन्ना के लिए डाॅ. एच.एस. शर्मा प्राध्यापक शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना, तहसील पन्ना के लिए नरेश पटेल ग्रंथपाल शा.कन्या महा. पन्ना एवं डाॅ. एस.एन. त्रिपाठी सहा. प्राध्यापक शा. छत्रसाल स्नात. महाविद्यालय पन्ना को दायित्व सौंपा गया है। तहसील अजयगढ के लिए डाॅ. अरविल कुजूर सहा. प्राध्यापक शा.महा. अजयगढ एव प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उमावि. अजयगढ, तहसील पवई के लिए डाॅ. अखिलेश वर्मा सहा. प्राध्यापक शा.महा. पवई तथा प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उमावि पवई, तहसील शाहनगर के लिए डाॅ. रजनी सोनी सहा. प्राध्यापक शा. महाविद्यालय शाहनगर एवं प्राचार्य शा. उमावि बिसानी, तहसील रैपुरा के लिए प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उमावि शाहनगर एवं प्राचार्य शा. उमावि. रैपुरा, तहसील अमानगंज के लिए डाॅ. श्रीमती मीरा छिरोल्या प्राचार्य शा. महा. अमानगंज एवं प्राचार्य शा. कन्या उमावि अमानगंज, तहसील देवेन्द्रनगर के लिए डाॅ. एम.के. सिन्हा सहा. प्राध्यापक शा. महा. देवेन्द्रनगर तथा प्राचार्य शा. बालक एवं कन्या उमावि देवेन्द्रनगर, तहसील गुनौर के लिए प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उमावि गुनौर तथा प्राचार्य शा. बालक उमावि. अमानगंज को दायित्व सौंपा गया है। 

उन्होंने समस्त निरीक्षण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आवंटित क्षेत्र के 20 प्रतिशत बी.एल.ओ. के कार्यो का निरीक्षण कर प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र पर इस कार्यालय में 9 जून 2018 तक प्रस्तुत करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। 
समाचार क्रमांक 45-1603

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति