मलेरिया निरोधक माह-अन्तरविभागीय सामाजिक जुडाव कार्यशाला आयोजित

़पन्ना 04 जून 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 4 जून 2018 को मलेरिया निरोधक माह के उपलक्ष्य में अन्तरविभागीय सामाजिक जुडाव कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी एवं जिला मलेरिया सलाहकार श्रीमती सदब खान द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए। उनके द्वारा पूरे माह आयोजित की जाने वाली विभागीय गतिविधियों की भी विस्तृत जानकारी दी गयी। 

उन्होंने बताया कि 16 जून से जिले के चिन्हित 77 गांवों में कीटनाशक का छिडकाव किया जाएगा। विशेष रूप से तैयार मलेरिया रथ में मोबाइल लैब की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है जिसमें बुखार के मरीजों की जांच एवं उपचार किया जा सकेगा। कार्यशाला में मलेरिया निरीक्षक पन्ना श्री प्रकाश आठ्या द्वारा सभी अधिकारियों से मलेरिया निरोधक कार्य में सहयोग करने की अपील की गयी है। इस दौरान कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।  


समाचार क्रमांक 51-1609

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति