कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बरसात के पहले नालों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का कम संतुष्टि के साथ निराकरण करने वाले 51 अधिकारियों को नोटिस जारी बरसात में ढह सकने की संभावना वाले भवनों का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश समाधान एक दिवस के अन्तर्गत लगवाएं सीसीटीव्ही कैमरा एवं बायोमेट्रिक मशीन-कलेक्टर

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के क्षेत्रीय अधिकारी संयुक्त बैठक का आयोजन कर अपने-अपने क्षेत्र की पेयजल समस्या का निराकरण कराएं। वर्षा जल संरक्षण के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ कर दें। सभी हैण्डपम्पों के नजदीक निर्धारित मापदण्ड अनुसार सोखता गड्ढों का निर्माण कराएं। उन्होंने अजयगढ़ में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर, एसडीएम अजयगढ़, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अजयगढ़ तथा नगरपालिका पन्ना के उपयंत्री श्री आशीष तिवारी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिवस के अन्दर बैठक आयोजित करें। वार्डो का निरीक्षण कर पेयजल समस्या का हल निकालें। बारिश में ढह सकने की संभावना वाले भवनों का चिन्हांकन कर संबंधित को नोटिस जारी करें। जिसके बाद नियमानुसार भवन को गिराने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने बरसात के पहले सभी नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जिले के सभी तालाबों का निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लेवंे कि उनके वेस्ट वियर सही हो एवं तालाबों की साफ-सफाई समुचित हो। तालाब फूटने पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि 13 जून को एक अप्रैल से लाभान्वित होने वाले असंगठित श्रमिकों को हितलाभ वितरित किए जाना है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेवें। अन्त्येष्टि के प्रकरणों में सहायता राशि तत्काल प्रदाय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने असंगठित मजदूरों के पंजीयन के लिए निगरानी समिति का प्रस्ताव 2 दिन के अन्दर प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रबंधक लोक सेवा समाधान एक दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत लोक सेवा केन्द्रों में बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन एवं सीसीटीव्ही कैमरा लगवाएं। सभी पदाभिहित अधिकारियों को अपर कलेक्टर के हस्ताक्षर से पहचान पत्र जारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा मण्डी उद्यमी योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक मण्डी का आंकलन कर प्रतिवेदन तीन दिन के अन्दर प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 44-1602
Comments
Post a Comment