महाराज सागर तालाब की साफ-सफाई स्वच्छ भारत समर इंटर्शिप कार्यक्रम

पन्ना 04 जून 18/भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के द्वारा 1 मई से 31 जुलाई तक युवाओं और स्वंयसेवी संस्थाओं के माध्यम से सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन समर इंटरर्शिप के श्रमदान, डोर टू डोर सम्पर्क कर नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रैली ,अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र पन्ना के द्वारा  प्रत्येक ब्लाॅक में अपने युवा मंडलो एवं वालेंटियर्स के माध्यम से स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 

ब्लाॅक पन्ना में इस अभियान का नेत्तृव कर रहे कार्यक्रम प्रभारी राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक रामकिशोर पटेल, मिथलेश त्यागी, रोशनी शिहवरे ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र पन्ना म0प्र0 ने 3 जून को सुबह 8 बजे से टिकुरिया मोहल्ला के महाराज सागर तालाब की साफ-सफाई कर सामुहिक रूप से श्रमदान किया गया हैं। इसके साथ ही युवाओं से सम्पर्क कर पर्यावरण के साथ नदियों के संरक्षण की आवश्यकता और स्वच्छता के अभाव में होने वाले गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 
समाचार क्रमांक 47-1605

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति