निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी
पन्ना 25 मई 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियांे के अन्तर्गत प्रचार-प्रशिक्षण संबंधित सामग्री तैयार करना और नीचे तक अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य 11 मई 2018 के पूर्व सम्पादित करने के उपरांत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य 15 मई से 20 जून 2018 के बीच सम्पादित किया जाना है। मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण और मतदान केन्द्र भवनों का भौतिक सत्यापन 21 जून से 20 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि पूरक, एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली प्रकाशन तैयार करने का कार्य 21 जुलाई से 30 जुलाई 2018 तक पूर्ण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण गतिविधियों के अन्तर्गत एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 जुलाई 2018 को किया जाएगा। जिस पर दावा-आपत्तियां 31 जुलाई से 21 अगस्त 2018 तक दर्ज किए जाएंगे। जिसके उपरांत 20 सितंबर 2018 के पहले दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डेटाबेस को अद्यतन करना और पूरक का प्रकाशन 26 सितंबर 2018 से पूर्व करते हुए 27 सितंबर 2018 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पूर्ण कार्यवाहियां निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 294-1492
Comments
Post a Comment