मध्यान्ह भोजन में बच्चों की संतोषजनक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश
पन्ना 09 मई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि शालाओं के भ्रमण के दौरान कुछ शालाओं में मध्यान्ह भोजन में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पायी जा रही है। माध्यमिक शाला रानीबाग में 71 बच्चों के विरूद्ध केवल 8 बच्चे उपस्थित पाए गए। वहीं माध्यमिक शाला रानीपुर में शिक्षकों के सराहनीय प्रयास से बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक पायी गयी। दर्ज 74 बच्चों के विरूद्ध 47 बच्चे उपस्थित रहे। मध्यान्ह भोजन भी मीनू के अनुसार बना पाया गया तथा बच्चों द्वारा भोजन मंत्र के साथ भोजन ग्रहण किया गया। इस तरह के प्रयास अन्य शालाआंे के शिक्षकों द्वारा भी किए जाने चाहिए। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक द्वारा सभी बीआरसीसी, बीएसी एवं जनशिक्षकों को शालाओं की सतत निगरानी करने तथा घर-घर सम्पर्क कर मध्यान्ह भोजन में बच्चों की संतोषजनक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
समाचार क्रमांक 83-1282
समाचार क्रमांक 83-1282
Comments
Post a Comment