मध्यान्ह भोजन में बच्चों की संतोषजनक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश

पन्ना 09 मई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि शालाओं के भ्रमण के दौरान कुछ शालाओं में मध्यान्ह भोजन में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पायी जा रही है। माध्यमिक शाला रानीबाग में 71 बच्चों के विरूद्ध केवल 8 बच्चे उपस्थित पाए गए। वहीं माध्यमिक शाला रानीपुर में शिक्षकों के सराहनीय प्रयास से बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक पायी गयी। दर्ज 74 बच्चों के विरूद्ध 47 बच्चे उपस्थित रहे। मध्यान्ह भोजन भी मीनू के अनुसार बना पाया गया तथा बच्चों द्वारा भोजन मंत्र के साथ भोजन ग्रहण किया गया। इस तरह के प्रयास अन्य शालाआंे के शिक्षकों द्वारा भी किए जाने चाहिए। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक द्वारा सभी बीआरसीसी, बीएसी एवं जनशिक्षकों को शालाओं की सतत निगरानी करने तथा घर-घर सम्पर्क कर मध्यान्ह भोजन में बच्चों की संतोषजनक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
समाचार क्रमांक 83-1282

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति