जिले को अक्टूबर 18 तक करना है खुले में शौच से मुक्त जिला सीईओ ने जारी किए सख्त निर्देश लक्ष्य अनुरूप प्रगति अर्जित नही करने वाली ग्राम पंचायत के सरपंच पर होगी कार्यवाही

पन्ना 09 मई 18/भारत सरकार एवं मध्यमप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना
उन्होंने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जिन पंचायतों द्वारा प्रदय लक्ष्य अनुसार प्रगति अर्जित नहीं की जायेगी उन ग्राम पंचायतों के सरपंच के विरूद्ध मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 1993 की धारा 40 के तहत कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार सचिव ग्राम पंचायत के विरूद्ध मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) 1999 के नियम 4 के तहत निलम्बन की कार्यवाही की जावेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त प्रतिदिवस सुबह 10ः00 बजे उपयंत्री एवं पीसीओ की बैठक लेकर कार्य/लक्ष्य आंवटित करेंग तथा सायंकाल समस्त से रिपोर्ट लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अवगत करायेंगे। बैठक में अनुपस्थित प्रतिभागी का उस दिनांक का मानदेय देय नही होगा। तथा कमजोर प्रगति वाली पंचायत के सचिव/सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रेषित करेंगे। उन्होंने ब्लाॅक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायतों में निर्माणाधीन शौचालय की मानीटरिंग कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को यथा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 82-1281
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत पन्ना जिले को अक्टूबर 2018 में खुले में शौच मुक्त किया जाना है। जिले में वर्तमान में 70 प्रतिशत कवरेज हो चुका है तथा वर्तमान में 50000 शौचालय निर्माण हेतु शेष हैं। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत हितग्राही स्वयं एजेंसी एवं वर्तमान में शासन द्वारा ग्राम पंचायत को पात्र हितग्राहियों के घर पर शौचालय निर्माण हेतु एजेंसी बनाया गया है। शेष लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने विभिन्न दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री मिश्रा द्वारा विभागीय अमले को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि ग्राम पंचायत में संचालित योजनाओं में से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना को सर्वोच्च प्राथमिता दी जाये। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जिन पंचायतों द्वारा शौचालय निर्माण हेतु जनपद पंचातय से मैंपिंग कराया गया है वो पंचायतें मेप हितग्राहियों के घर पर शौचालय निर्माण माह मई 2018 में ही पूर्ण कराई जाएं।
Comments
Post a Comment