4-4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण भोपाल में 9 मई से 5 जुलाई तक

पन्ना 05 मई 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सर्टिफिकेशन प्रोग्राम विषयक 4-4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में 9 मई से 5 जुलाई 2018 तक प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

    उन्होंने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर पवई, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर पवई तथा तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर रैपुरा को 9 मई से 12 मई 2018 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार उप जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर गुनौर, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर गुनौर, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर देवेन्द्रनगर को 6 जून से 9 जून तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर पन्ना, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर पन्ना, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर अजयगढ़ को 20 जून से 23 जून 2018 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नियत दिनांकों में आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 49-1247

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति