ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत मनाया गया आजीविका दिवस मुख्य कार्यक्रम छत्रसाल पार्क पन्ना में आयोजित विभिन्न विभागों ने लगाए स्टाॅल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी रोजगार मेला भी आयोजित, 14 बेरोजगारों का हुआ चयन कृषि सखियों ने अपने अनुभव साझा किए, औरों को प्रोत्साहित किया आजीविका मिशन की महिलाओं को कुल एक करोड़ 6 लाख रूपये की राशि तथा सिलाई मशीन वितरित प्रधानमंत्री आवास योजना 18-19 के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया


 पन्ना 05 मई 18/शासन के निर्देशानुसार 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत विभिन्न दिवसों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना था। इसी कड़ी में 5 मई 2018 को जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में आजीविका दिवस मनाया गया। आजीविका दिवस का मुख्य कार्यक्रम छत्रसाल पार्क पन्ना में आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कार्य कर रही कृषि सखियों ने मंच से अपने अनुभव साझा कर अन्य लोगों को भी जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया। विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। मिशन के विभिन्न सदस्यों को चेक एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वरोजगार मेले का आयोजन भी किया गया था। जिसके अन्तर्गत 7 कम्पनियों के माध्यम से कुल 14 बेरोजगारों को रोजगार हेतु चयनित किया गया है। कार्यक्रम में मिशन की विभिन्न महिलाओं को चेक के माध्यम से ऋण राशि एवं सिलाई मशीन भी वितरित की गयी।

    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सतानन्द गौतम सदस्य जिला योजना समिति द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी ग्रामवासियों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। आज ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से ग्राम की महिलाओं का सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनना इसका ही एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में अर्थव्यवस्था प्रबंधन का गुण नैसर्गिक होता है। उनके द्वारा की गयी बचत परिवार को संकट की स्थिति से बाहर निकालने में मदद करती है। जब इस मातृ शक्ति को स्वयं आय के साधन मिल जाते हैं तो वे निश्चित ही अर्थव्यवस्था में अद्भुत परिवर्तन ले आती हैं। ग्रामीण आजीविका मिशन उन्हें आय के यही साधन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भविष्य में शासन द्वारा स्कूली बच्चों के गणवेश एवं आंगनवाडी केन्द्रों के लिए दलिया निर्माण का महत्वपूर्ण कार्य भी इन्हीं स्वसहायता समूहों को देने पर विचार कर रही है। महिलाओं का आर्थिक स्तर सुधरने से उनके साथ साथ परिवार तथा बच्चों का भविष्य भी संवर जाता है। बच्चों की देखभाल ठीक ढंग से हो पाती है। इससे निश्चित ही कुपोषण को हराने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने समूह की महिलाओं से निष्ठापूर्वक अपने कार्य को जारी रखते हुए और लोगों को प्रेरणा देकर उन्हें भी लाभ पहुंचाने की अपील की।

    इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह ने आजीविका मिशन के अधिकारियों की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिकारियों की मेहनत का ही परिणाम है कि आज समूह की महिलाएं मंच में आकर बेझिझक होकर अपने अनुभव साझा कर रही हैं। यह अपने आप में महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है। उन्होंने अधिकारियों से इन महिलाओं के अनुभव ग्राम चैपाल के माध्यम से अन्य महिलाओं तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी ने ग्रामीण आजीविका मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कई बार महिलाएं अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए असहाय हो जाती हैं। वे पूरी तरह अपने पति पर निर्भर रहती हैं। चाह कर भी वे घर की आर्थिक स्थिति सुधार में सहयोग नही कर पाती। लेकिन ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से अब वे अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ परिवार की जरूरतें पूरी करने में सक्षम हो रही हैं। उन्होंने अन्य महिलाओं को भी समूह में जोडकर इस अभियान को सर्वव्यापी बनाने का अनुरोध किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला योजना समिति सदस्य श्री स्वामी प्रसाद मिश्रा, सहायक परियोजना अधिकारी श्री एस.के. मिश्रा, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री संजय सिंह, जिला प्रबंधक कृषि ग्रामीण आजीविका मिशन श्री सुशील शर्मा सहित आजीविका मिशन के विकासखण्ड स्तर के अधिकारीगण, विभिन्न रोजगार कम्पनियों के प्रतिनिधि, कृषि सखियां, स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं आमजन उपस्थित रहे।

विभिन्न हितग्राहियों एवं आजीविका मिशन की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित

    आजीविका दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा आजीविका मिशन की महिलाओं को कुल एक करोड़ 6 लाख रूपये की ऋण राशि चेक के माध्यम से वितरित की गयी। जिसमें श्रीमती कृष्णा बर्मन निवासी अहिरगुवा को यूनियन बैंक के माध्यम से 64 लाख रूपये, श्रीमती रितु अहिरवार निवासी बरबसपुरा को आईडीबीआई बैंक के माध्यम से 10 लाख रूपये एवं श्रीमती प्रीति गौड़ निवासी हिनौता को इलाहाबाद बैंक के माध्यम से 32 लाख रूपये की राशि प्रदाय की गयी। इसी तरह आजीविका मिशन, डीडीयूजीकेवाई एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आजीविका मिशन की 9 महिलाओं को प्रशिक्षण उपरांत सिलाई मशीन प्रदाय की गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 18-19 के अन्तर्गत 15 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया।
समाचार क्रमांक 48-1246

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति