जिला शिक्षा अधिकारी ने की विद्यालयों की सघन माॅनीटरिंग

पन्ना 22 अप्रैल 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा द्वारा विद्यालयों की सघन माॅनीटरिंग की जा रही है। श्री कुशवाहा ने इसी तारतम्य में 20 अप्रैल को माध्यमिक शाला हरदुआ का निरीक्षण किया। जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए छात्रों की उपस्थिति अत्यधिक न्यून पाई गयी। इस संबंध में प्रधानाध्यापक को अभिभावक सम्पर्क हेतु निर्देश दिए गए जिससे छात्रों की उपस्थिति शाला में बढाई जा सके। इसी क्रम में हाईस्कूल रक्सेहा का निरीक्षण किया गया जहां पर उ.श्रे.शि. उत्तम कुमार खरे, विनोद कुमार सक्सेना, अध्यापक नवीन कुमार साहू, श्रीमती अनीता अहिरवार, लेखापाल रामचरण रैकवार, सहा. ग्रेड-3 मनीष कुमार तिवारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों की एक वेतनवृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए। छात्रों की उपस्थिति बढाने हेतु प्राचार्य को निर्देशित किया गया। हाईस्कूल इटवाखास में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए तथा छात्र उपस्थिति भी संतोषजनक रही। हायर सेकेण्डरी बृजपुर में सभी शिक्षक उपस्थित थे परन्तु छात्रों की उपस्थिति न्यून थी। उन्होंने अभिभावक सम्पर्क करने एवं छात्र उपस्थिति बढाने हेतु प्राचार्य को निर्देशित किया। 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा ने अप्रैल माह में ग्रीष्मावकाश के पूर्व विद्यालय की साफ-सफाई, वृक्षारोपण हेतु पूर्व तैयारी करने, पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं की तैयारी पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। जिला निरीक्षण दल द्वारा हाईस्कूल अमहा एवं हायर सेकेण्डरी बनहरीकला का भी निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश अनुरूप शाला संचालन की समझाईस दी गयी तथा ’’जीवन कौशल शिक्षा’’ के प्रशिक्षण का अमहा हाईस्कूल में अवलोकन किया गया। 
समाचार क्रमांक 209-1127

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति