तेज गर्मी के मद्देनजर प्रातः 9 बजे से फसल खरीदी के निर्देश
पन्ना 22 अप्रैल 18/तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं समस्त उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को प्रातः 9 बजे से खरीदी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रातः 9 बजे से फसलवार निर्धारित सभी केन्द्रों पर गेंहू, चना, सरसों एवं मसूर की खरीदी अनिवार्य रूप से प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी उपार्जन केन्द्रों में किसान भाईयों के लिए पेयजल एवं छाया की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 210-1128
Comments
Post a Comment