अपर कलेक्टर ने किया दिव्यांग छात्रावास का निरीक्षण; बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए

पन्ना 22 अप्रैल 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी द्वारा सीडब्ल्यूएसएम छात्रावास पुराना पन्ना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान छात्रावास की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। दिव्यांग बच्चों से चर्चा कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। छात्रावास अधीक्षक को व्यवस्थाएं और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।  

छात्रावास के निरीक्षण के दौरान श्री ओहरी द्वारा पूरे छात्रावास परिसर का मुआयना करते हुए परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, भोजन, शौचालय, शयनकक्ष, फस्र्ट एड किट तथा अध्ययन सामग्री का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वार्डन को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के लिए भोजन गैस चूल्हे में ही बनाया जाए। बच्चों को खेलों के प्रति आकर्षित करने तथा उनमें आपसी समन्जस्य बैठाने के लिए खेल सामग्रियां अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। बच्चांे को शुद्ध एवं ठण्डा पेयजल उपलब्ध कराया जाए। शयन कक्ष एवं शौचालयों में मच्छरजाली लगवाएं। बच्चों से चर्चा करने पर मिल रही सुविधाएं संतोषजनक पायी गयी। इस दौरान एपीसी एलईडी श्री आबिद अली एवं सहायक यंत्री शिक्षा विभाग श्री ए.एस. गौर मौजूद रहे। 


समाचार क्रमांक 211-1129

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति