कमिश्नर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक; अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएं-कमिश्नर श्री अवस्थी

पन्ना 19 जनवरी 18/सागर संभाग आयुक्त श्री आशुतोष अवस्थी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उनके द्वारा नामांतरण, बंटवारा, राजस्व वसूली, भूअर्जन, खसरा-खतोनी वितरण, न्यायालयीन प्रकरण, सीएम हेल्पलाईन सहित लंबित विभिन्न राजस्व प्रकरणों की राजस्व अधिकारीवार समीक्षा की गयी। उन्होंने अधिकारियों को अभियान चलाकर राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

    बैठक में कमिश्नर ने कहा कि जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति आयी है। लेकिन इसे और बढाने
की आवश्यकता है। आगामी समय में मुख्य सचिव महोदय द्वारा सागर संभाग के जिलों की समीक्षा संभावित है। इसमें बेहतर प्रदर्शन के लिए विशेष प्रयास करें। अधिक समय से लंबित प्रकरणों को गुणदोष के आधार पर शीघ्र निराकृत कराया जाए। पुराने प्रकरणों के निराकरण के लिए ग्राम स्तर पर निराकरण शिविरों का आयोजन करें। दो वर्ष से अधिक समय से लंबित शेष प्रकरणों में जल्दी पेशी लगाकर निराकरण कराएं। उन्होंने राजस्व वसूली में संतोषजनक प्रगति लाने के निर्देश दिए।

    कमिश्नर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूअर्जन संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही शीघ्र की जाए। हितग्राहियों को मुआवजा समय सीमा में दिलाना सुनिश्चित करें। विभिन्न प्रकरणों में हितग्राहियों से व्यक्तिगत चर्चाकर उनकी वास्तविक समस्याएं समझें। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में तर्कसंगत एवं समाधानकारक जबाव दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के प्रकरणों को दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करें। राहत राशि संबंधी प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, एडीएम श्री अशोक कुमार ओहरी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 165-165





Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति