कमिश्नर सागर ने द्वारी में मनाया आनन्द उत्सव; चम्मच दौड में कमिश्नर, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत ने भी लिया भाग, कमिश्नर रहे विजेता; रस्सा-कस्सी के रोमांचकारी मुकाबले में द्वारी ग्राम पंचायत विजेता रही

 पन्ना 19 जनवरी 18/राज्य शासन के निर्देशानुसार जिलेभर के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनन्द उत्सव 2018 का आयोजन 14 जनवरी से किया जा रहा है। कमिश्नर सागर संभाग श्री आशुतोष अवस्थी आनन्द उत्सव में शामिल होने जनपद पंचायत गुनौर के ग्राम द्वारी पहुंचे। शासकीय माध्यमिक शाला द्वारी परिसर में ग्राम पंचायत द्वारी एवं जसवंतपुरा का संयुक्त रूप से आनन्द उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई। आनन्द उत्सव के दौरान कुर्सी दौड, बोरी दौड, रस्सा-कस्सी, चम्मच नींबू दौड, गायन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन दोनों पंचायतों के ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चों के लिए किया गया। इस दौरान आयोजित चम्मच नींबू दौड प्रतियोगिता में ग्रामवासियों के साथ कमिश्नर श्री अवस्थी, कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा भी शामिल हुए। कमिश्नर श्री अवस्थी चम्मच नींबू दौड के विजेता रहे।

                         आनन्द उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कमिश्नर सागर द्वारा माॅ सरस्वती के समक्ष दीप
प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। बालिकाओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। जिसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं खेलों का आयोजन प्रारंभ हुआ। सबसे पहले स्कूली बच्चों की कुर्सी दौड आयोजित की गयी। जिसमें कुर्सी पाने की दौड में बराबरी का उत्साह दिखाते हुए 3 बालिकाएं आखरी राउण्ड तक पहुंची। जिनमें से एक को विजेता एवं बाकी 2 को उप विजेता घोषित किया गया। बोरी दौड के दौरान प्रतिभागियों को उछलता हुआ देखकर सभी आनन्दित हुए। इसके बाद दोनों पंचायतों के ग्रामीणों के बीच रस्सा-कस्सी का रोमांचकारी मुकाबला हुआ। जिसमें द्वारी की टीम विजेता रही। कार्यक्रम के अंत में कमिश्नर ने विजेता प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। संभागीय कमिश्नर को अपने बीच पाकर ग्रामवासियों ने और अधिक उत्साह के साथ आनन्द उत्सव मनाया और कमिश्नर का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, एसडीएम गुनौर अभिषेक सिंह ठाकुर, उप संचालक कृषि रविन्द मोदी, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुनौर सुश्री शिखा भलावी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह, सरपंच श्रीमती राजकुमारी पटेल, संकुल प्रभारी द्वारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, समस्त विद्यालय परिवार एवं दोनों पंचायतों के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 162-162

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति