राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह संबंधी अधिकारियों को दायित्व सौंपे

पन्ना 19 जनवरी 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशों के पालन में 25 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समारोह आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने समारोह आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जिला स्तरीय समारोह आयोजन का प्रभारी अधिकारी एवं सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सम्पादित कराने का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार तहसीलदार पन्ना को नवीन मतदाताओं को प्रथम बार मतदाता परिचय पत्र का वितरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना को स्वागत एवं स्वल्पाहार व्यवस्था, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को गुलदस्ता, पुष्प, अगरबत्ती, दीप प्रज्जवलन, पेयजल, साफ-सफाई, बैठक
व्यवस्था, फर्नीचन, माईक, फोटोग्राफी की व्यवस्था तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत पन्ना को मंच संचालन का दायित्व सौंपा गया है।

    उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम 25 जनवरी 2018 को प्रातः 10.30 बजे से शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना कला भवन में आयोजित होगा। उन्होंने निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 166-166

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति