कमिश्नर श्री अवस्थी ने किया एसडीएम एवं तहसीलदार पन्ना के न्यायालय का निरीक्षण; प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए

पन्ना 19 जनवरी 18/कमिश्नर सागर संभाग श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के दो दिवसीय दौरे के प्रथम दिन आनन्द उत्सव में सहभागिता एवं जिला पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के बाद एसडीएम पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना के न्यायालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, राजस्व दायरा पंजी, अपील दायरा पंजी, दाण्डिक प्रकरण, डायवर्जन वसूली, पुराने प्रकरणों आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

    अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना के न्यायालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकरणों का
रेण्डम चयन कर सूक्ष्म जांच की। इस दौरान पायी गयी कमियों से अवगत कराते हुए उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दाण्डिक प्रकरणों में निराकरण संतोषजनक नही है। विशेष प्रयास कर इनके निराकरण में गति लाएं। उन्होंने कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में आवश्यकता अनुरूप रंगरोगन, साफ-सफाई कर और अधिक व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। तहसीलदार पन्ना के राजस्व न्यायालय निरीक्षण के दौरान भू-राजस्व वसूली पूर्ण पायी गयी। सभी प्रकरणों का आरसीएमएस में दर्ज होना सुनिश्चित करें। पुराने प्रकरणों का निराकरण शीघ्र किया जाए। उन्होंने निराधार प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही कर शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, एडीएम अशोक कुमार ओहरी, एसडीएम पन्ना जे.एस. बघेल, तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर, संबंधित न्यायालय के रीडर उपस्थित रहे। निरीक्षण के बाद कमिश्नर द्वारा जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गयी।
समाचार क्रमांक 164-164

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति